इस योजना के अंतर्गत किसानों को मिलेंगे प्रति माह 3000 हजार रूपए

Published on: 07-Oct-2023

पीएम किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार किसान आधिकारिक साइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। किसानों की मदद के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। बतादें, कि इन योजनाओं में से एक योजना पीएम किसान मानधन योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रति माह किसानों को तीन हजार रुपये की पेंशन प्रदान कर रही है। इस योजना में आवेदन करने के लिए सिर्फ 18 से 40 वर्ष के किसान ही पात्र हैं। आवेदनकर्ता की आयु के अनुरूप ही निवेश राशि निर्धारित की जाती है। यदि आप 18 साल की आयु में इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करते हैं। यही वजह है, कि आपको प्रति माह 55 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। 40 वर्ष की आयु में आवेदन करने पर आपको प्रति माह 200 रुपये का निवेश करना पड़ेगा।

कितनी उम्र के बाद मिलेगी पेंशन

बतादें कि आपकी आयु जब 60 वर्ष की हो जाती है तो उसके पश्चात आपको 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलती है। आसपास के किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करें। इसके पश्चात आपको VLE को अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज देने पड़ेंगे। इसके उपरांत वह आपका आवेदन योजना में शामिल कर देगा। इसके अतिरिक्त आप स्वयं से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो हेक्टेयर भूमि से कम जमीन वाले किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खेत की खसरा खतौनी, बैंक खाते की पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लाभ तथा इसमें आवेदन करने का तरीका

रजिस्ट्रेशन करने की विधि

किसान भाई रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जाकर लॉगिन करें। फिर उम्मीदवार लॉगिन करने के लिए आवेदनकर्ता को अपना फोन नंबर भरना होगा। अब उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज करें। फिर उम्मीदवार जनरेट OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा। इसके बाद खली बॉक्स भरना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट करें। अंत में आप पेज का प्रिंट निकाल लें।

श्रेणी