हरियाणा में बन रहीं है सेब,फूल और मसाला मण्डी
हरियाणा सरकार किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं पर काम कर रही है। किसानों को अपनी जिंस बेचने में दिक्कत न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पिंजौर में सेब, गुरुग्राम में फूल एवंं सोनीपत में मसाला मण्डी स्थापित कराने की व्यवस्था की…