मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में 17 से 19 अक्टूबर को किसान मेले का आयोजन किया जाएगा - Meri Kheti

मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि में 17 से 19 अक्टूबर को किसान मेले का आयोजन किया जाएगा

0

सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में 17 से 19 अक्टूबर में कृषि मेले का बिगुल बज चुका है। तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला कृषि कुंभ के तौर पर आयोजित किया जाएगा। मेले में किसानों की प्रत्येक समस्या का निराकरण किया जाएगा एवं नई-नई जानकारी प्रदान की जाऐंगी। मेले का प्रमुख आकर्षण केन्द्र पशु प्रदर्शनी होगी। 17, 18 और 19 अक्टूबर को लगने वाले कृषि मेले की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। पशु प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण विवि के कुलपति का कहना है, कि मेले को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाऐंगे। मेले में पशु प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होगी। प्रदर्शनी में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों के किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचगे।

विशेषज्ञ देंगे किसानों को जानकारी

मेले में हर दिन किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसानों को कृषि वैज्ञानिक नए रिसर्च की जानकारी देंगे। कृषि विशेषज्ञ फसलों में लगने वाले रोग व उनके उपचार की जानकारी देंगे। किसानों को बताया जाएगा कि कैसे वह प्रतिकूल मौसम में फसलों का प्रबंधन करें ताकि उत्पादन प्रभावित न हो। आपको जानकर हर्ष होगा, कि अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी दिनांक 17-19 अक्टूबर 2023 तक विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: रोग व कीटों से जुड़ी समस्त समस्याओं के हल हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ

मेले का मुख्य आकर्षण एवं स्थान

मेले में पशु प्रदर्शनी, ड्रोन का सजीव प्रदर्शन, मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह, कृषि उद्योग प्रदर्शनी, मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित होंगे। अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में किया जाएगा। जो कि दिल्ली – देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर दिल्ली से तकरीबन 56 किलोमीटर और मेरठ शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर सिवाया मोदीपुरम में स्थित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More