Mahindra Tractors February 2021 sales surge

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की फरवरी 2021 बिक्री में शानदार उछाल

0

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि फार्म इक्विपमेंट सेक्टर ने फरवरी 2021 में 24% उछाल के साथ ट्रैक्टर बिक्री की घोषणा की। महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने फरवरी 2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए घरेलू और निर्यात बाजार में 24% की वृद्धि दर्ज करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। महिंद्रा & महिंद्रा ने घरेलू बाजार में फरवरी 2021 के दौरान 27170 ट्रैक्टर बेचे हैं जबकि इसी अवधि के दौरान 2020 में 21877 ट्रैक्टर बेचे थे। महिंद्रा ने फरवरी 2021 के दौरान घरेलू और निर्यात बाजार में कुल 28146 ट्रैक्टर बेचे हैं, जबकि फरवरी 2020 के दौरान 22561 ट्रैक्टर बेचे थे। विदेशी बाजार में कंपनी ने फरवरी 2021 माह में 976 इकाइयों की बिक्री की है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फर्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कंपनी के प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि हमने फरवरी 2021 के दौरान भारतीय बाजार में 27170 ट्रैक्टर बेचे हैं। उन्होंने कहा कि देश् में खरीफ फसलों की सही समय पर जोरदार उत्पादन और खरीद से किसानों की जेब में पैसा पहुंचा है। और साथ-साथ अच्छे मानसून के कारण खेती के लिए पानी की उपलब्धता भी रही। इसके कारण देश में रबी की फसल की रिकॉर्ड बुवाई होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत है। इस कारण भारतीय ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टरों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने निर्यात बाजार में 976 ट्रैक्टर बेचे हैं, पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More