श्री छेदालाल पाठक जी जनता इण्टर कालेज से रिटायर्ड प्रवक्ता है तथा बड़े किसानों में आते है. पाठक जी अध्यापक रहे हैं तो क्षेत्र में लोगों में सम्मानित भी है. पाठक जी हमारे टीम के वरिष्ठ विशेषज्ञ हैं तथा समय समय पर हमें इनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है.अभी श्री पाठक जी पूरी तरह से खेती पर ध्यान दे रहे हैं और जैविक खेती भी करा रहे है साथ साथ पशुपालन भी कर रहे हैं.

दिलीप कुमार यादव
दिलीप कुमार यादव ने गुजरे दो दशकों में हिन्दी के शीर्ष अखबारों में कृषि पत्रकारिता को ही अपनाया। उन्होंने खेती किसानी से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने के लिए संपादकों तक से चिंतन किया। खेती की खबरों से कारोबारी लाभ न मिलने के कारण उन्हें प्राथमिकता न मिलने की मनोवृत्ति को बदलने में उन्हें सफलता मिली। बाद में अमर उजाला जैसे अखबारों को चौपाल शीर्षक से खेती को प्राथमिकता देनी पड़ी। राजस्थान पत्रिका से लेकर देनिक जागरण तक ने कृषि पत्रकारिता को तरजीह दी। किसानों को उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध कराने से लेकर अन्य तरकनीकी ज्ञान उन्हें हर हाल में दिलाने में वह सदैव संलग्न रहे।