पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम, क्या सावधानी बरतें किसान

By: MeriKheti
Published on: 15-Oct-2022

उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि कई राज्यों में बीते दिनों बारिश ने खूब कोहराम मचा के रखा हुआ है। किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गयी है। भारतीय मौसम विभाग के द्वारा दी गयी मौसम की पूर्वानुमान जानकारी के हिसाब से अगले पांच दिनों तक बादल साफ़ होने की वजह से बारिश न होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान ३० - ३२ और २० - २१ डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा एवं सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम ५०-५४ एवं न्यूनतम २३-२९ % के बीच है। हवा की दिशा उत्तर पश्चिम, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण पूर्व और हवाओं की गति ५.० - ९.० किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की सम्भावना है।

ये भी पढ़ें: जानिए मटर की बुआई और देखभाल कैसे करें

मौसम विभाग द्वारा दी गयी किसानों को सलाह

भारतीय मौसम विभाग द्वारा किसानों को महत्वपूर्ण सलाहें दी गयी हैं कि किसान अपनी धान, मक्का, तिल, मूंगफली आदि की परिपक्व फसलों की कटाई/मड़ाई के कार्य के लिए मौसम अनुकूल है तथा विगत सप्ताह हुई अत्यधिक बारिश के जल के निकास का उचित प्रबंध करें। यदि कटी हुई फसल बरसात में भीग गयी है, तो उसे धूप में अच्छी तरह सुखाकर मड़ाई का कार्य करें। सरसों, चना, मटर व आलू आदि की बुवाई के लिए मौसम अनुकूल है। रबी के मौसम में बोई जाने वाली फसलें जैसे चना, मटर, मसूर, सरसों व अलसी आदि की बुवाई बीजोपचार करने के उपरांत ही करें। किसान अपने जानवरों को बहते हुए पानी के समीप से नहीं गुजरने दें।

मौसम विभाग ने फसल सम्बंधित सलाह भी दी

धान की फसल पकते समय खेत से पानी निकाल दें। जब बालियां ८५ % सुनहरे रंग दिखाई देने लगे तो फसलों की कटाई करें एवं कटाई के बाद लॉक को धूप में सुखा कर मड़ाई का कार्य साफ मौसम पर करें। वर्तमान मौसम कीटों के लिए अनुकूल है, अतः धान की फसल में फूल आने के बाद औसतन २-३ गन्दी कीट दिखाई दे तो इसके नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोरोप्रिड १७.८ % एस एल की ३५० मिली/हेक्टेयर या बुरफोजिन २५% एस पी ७५० मिली/हेक्टेयर की दर से ५०० से ६०० लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव साफ मौसम में करें। सरसों की फसल के सम्बन्ध में मौसम विभाग ने कहा है कि राई/सरसों की संतुति प्रजातियां -बरुणा, रोहिणी, नरेंद्र राई -८५०१, माया, वैभव आदि में से किसी एक प्रजाति की बुवाई के लिए ३-४ किलोग्राम बीज/हेक्टेयर की दर से बुवाई का कार्य करें।

ये भी पढ़ें: अपने दुधारू पशुओं को पिलाएं सरसों का तेल, रहेंगे स्वस्थ व बढ़ेगी दूध देने की मात्रा

मौसम विभाग ने पशु सम्बंधित ये सलाहें दी है

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे गर्भवती भैंसों व गायों को ढलान वाले स्थान पर न बांधें। गर्भवती पशुओं को पौष्टिक चारा एवं दाना खिलायें तथा नवजात बच्चे को तीन दिन तक खीश अवश्य पिलायें। पशुओं को साफ सुधरे स्थान पर रखें तथा पशुओं को डांस मक्खी मच्छर से बचाएं। पशुओं को हरे और सूखे चारे के साथ पर्याप्त मात्रा में अनाज दें।

श्रेणी