यूपी का बजट हुआ पेश: जानें किसानो को क्या मिला - Meri Kheti

यूपी का बजट हुआ पेश: जानें किसानो को क्या मिला

0

आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया। इसमें किसानों के लिए जो ख़ास बात उस पर आज हम चर्चा करेंगे। अभी हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं आई है लेकिन जितनी भी जानकारी है उसको हम निचे दिए पॉइंट में समझने की कोशिश करते है।

आज जब किसान आंदोलन अपने चरम पर है किसान और सरकार के बीच कोई सहमति बनती हुई नजर नहीं आ रही है तो सरकार किसान नेताओं से इतर किसानों की ज्यादा हितेषी बनने की चाह में लोक लुभावन घोषणा कर रही है जिसका धरातल पर कितना असर होता है वो तो वक्त के साथ ही पता चलेग। चुनाव से पूर्व पूर्णकालिक बजट में सरकार ने किसानों के लिए कुछ घोषणाएं की है:-

१- ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना: ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना के पीछे सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करने का है। ब्लॉक स्तर पर कृषक उत्पादन संगठनों की स्थापना करके सरकार छोटे किसानों की आय भी दोगुना करने की योजना पर कार्य कर रही है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने १०० करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस बजट की सहायता से गावों में भी छोटे छोटे उद्योग बढ़ेंगें।

२- किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा: किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा देकर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की लागत घटाना चाहती है जिससे की किसान की लागत काम हो तो उसको होने वाला फायदा बढ़ सके. देखना ये है की फ्री पानी से सरकार का मतलब नहर, बंबे का पानी फ्री है या बिजली से चलने वाली ट्यूबेल को भी सरकार फ्री करेगी। इसके लिए सरकार ने ७०० करोड़ का बजट रखा है।

३- किसानों को रियायती दाम पर लोन देने का ऐलान: जैसा की सरकार चाहती है की गावों में भी लोगों को रोजगार मिले तथा किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसके लिए किसानों को रियायती दर पर लोन दिया जायेगा इसके लिए सरकार ने बजट में उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें : अवैध सम्पत्तियों का स्वामित्व देगी सरकार

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More