परवल की खेती करके किसान हुआ मालामाल, अब हुआ राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन
परवल की खेती
परवल की खेती करना एक मुनाफे का सौदा है। एक बार बुवाई करने पर परवल 7 महीने तक फसल देता रहता है।
परवल की विशेष किस्म
सोनू ने बताया है कि वो विशेष किस्म का परवल उगाते है, जो आकार में बड़ा तथा अन्य परवल से भिन्न होता है। इसमें बीजों की मात्रा न के बराबर होती है।
सोनू को सरकार ने किया सम्मानित
सरकार ने राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार दिया है साथ ही राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए चुना है।
सोनू के पिता को खेती किसानी में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रपति के द्वारा उद्यान रत्न पुरस्कार मिल चुका है।
पूरा पढ़े 👆