इस राज्य में जामुन की खेती करने पर मिल रहा 50 प्रतिशत अनुदान

जामुन का भाव आम एवं अमरूद से भी ज्यादा होता है। अगर किसान भाई जामुन की खेती करते हैं, तो अमरूद की तुलना में ज्यादा आमदनी कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत किसानों 50 फीसद अनुदान प्रदान कर रही है।

विशेष बात यह है, कि जामुन की खेती भी लीची, अमरूद और आम की तरह ही की जाती है। इसके लिए सर्वप्रथम खेत को जोता जाता है।

जामुन के पौधे लगाने पर 4 से 5 साल के अंदर फल आने चालू हो जाते हैं। परंतु, 8 साल के पश्चात पौधे पूरी तरह से पेड़ का रूप धारण कर लेते हैं।