इस राज्य में इन पांच किस्मों के बीजों पर 50% फीसद अनुदान प्रदान किया जा रहा है

किसान निर्धारित बीज वितरण समय के मुताबिक समस्त केंद्रों से गेहूं की पांच किस्मों को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

क्षेत्र के समस्त आठ केंद्रों पर गेहूं की प्रजातियां डीबीडब्ल्यू 187, पीबीडब्ल्यू 222, डब्ल्यू 303, पीबीडब्ल्यू 343 और एचडी 3326 मौजूद हैं।

जनपद में समकुल आठ सरकारी बीज केंद्र स्थित हैं, जहां किसान पांच भिन्न-भिन्न किस्मों के गेहूं के बीजों पर 50 फीसद तक की छूट पा सकते हैं।

गेहूं के बीज समस्त बीज केंद्रों पर उपलब्ध हैं। इनकी कीमत की बात की जाए तो किसानों को यह बीज 40 से 90 पैसे प्रति किलो के हिसाब से प्रदान किए जाएंगे।

जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने कहा है, कि उत्पाद का वितरण जनपद के समस्त आठ सरकारी बीज भंडारों पर किया जाएगा।

किसानों को जिप्सम 75 फीसद सब्सिडी पर दिया जाएगा। अगर कोई दिक्कत परेशानी हो तो किसान प्रत्यक्ष तौर पर कार्यालय से संपर्क साध सकते हैं।