इस किसान ने ग्रामीण किसानों के साथ मिलकर गांव को बना दिया केले का केंद्र

केले का केंद्र

 अभिषेक आनंद ने सीतामढ़ी को मेजरगंज केले के हब के तौर पर प्रसिद्ध किया है।

वैज्ञानिक खेती के जरिए बढ़ी केले की उत्पादकता

अभिषेक आनंद द्वारा बीते थोड़े समय पूर्व ही टिशू कल्चर तकनीक के जरिए केला की जी-9 किस्म की बागवानी चालू की थी।

अभिषेक आनंद ने कोरोना महामारी के समय बागवानी करनी चालू की थी

यहां का केला विदेशों तक पहुँच रहा है