सेना में 18 साल नौकरी करने के बाद, गेंदे की खेती कर कमा रहे हैं लाखों

कौन है गेंदा की खेती करने वाला चर्चित किसान

गेंदा की खेती कर चर्चित होने वाले किसान जमशेदपुर से लगभग 40 KM दूर रहने वाला एक आदिवासी बताया जा रहा है।

क्या कहते हैं एरिक मुंडा

एरिक मुंडा का कहना है, कि ये बच्चे उन किसानों के लिए मिसाल हैं, जो अभी भी नौकरी की तलाश में है या फिर बेरोजगार हैं।

एरिक मुंडा 18 साल देश की सेवा करने के बाद फूल की खेती करना शुरू किया।

कई बीमारियों में गेंदे के रस का इस्तेमाल