बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के बाद अब फसलों पर कीटों का हमला, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

चूसक कीटों का प्रकोप

सब्जियों और फलों को भारी नुकसान पहुंचाएंगे। मौसम परिवर्तन से इन कीटों को और बल मिलता है और ये कीट तेजी के साथ फैलने लगेंगे।

ऐसे करें कीटों का प्रबंधन

किसान रासायनिक दवाइयों के साथ-साथ जैविक कीटनाशकों का भी प्रयोग कर सकते हैं।

कीटनाशकों के प्रकार

इन दिनों पायरेथ्रम और पायेरेथ्रिन, औरगेनो क्लोरीन, औरगेनो फोसफोरस, कार्बामेट और औरगेनिक मरक्यूरिआल जैसे कीटनाशक बाजार में उपलब्ध हैं।

ऐसे करें कीटनाशकों का छिड़काव