Agriculture Infrastructure Fund Scheme  : किसान कैसे उठा सकते है इस योजन का लाभ ?

इसी क्रम में केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक नई पहल करते हुए कृषि अवसंरचना कोष योजना/ Agriculture Infrastructure Fund Scheme की शुरुआत की है।

किसानों को इस योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग, वेयरहाउस और पैकेजिंग इकाइयों को बनाने पर दो करोड़ रुपये तक का लोन मिलेगा।

इस योजना के अंतर्गत कृषि व संबंधित क्षेत्र के लगभग सभी कार्यों के लिए लोन लिया जा सकता है।

कृषि अवसंरचना कोष योजना का लाभ प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन (FPO),को मिलेगा। 

इस योजना का लाभ लेने के लिए  www.agriinfra.dac.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा कृषि मंत्रालय आवेदक को दो दिनों के बाद वेरिफिकेशन करेगा।

EICHER 188 4WD - छोटे किसान और बागवानी के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर