इस राज्य में जल संकट से प्रदेशवासियों के साथ सरकार भी चिंतित

भूजल स्तर में आई कमी चिंता की वजह बनी हुई है

राज्य में कितनी नहरें मौजूद हैं

2021 तक बिहार में समकुल 968 नहरें, 26 जलाशय एवं बड़ी संख्या में राजकीय नलकूप उपस्थित हैं।

इस तरह की निगरानी प्रणाली मौजूद है

बिहार के 1,14,651 ग्रामीण वार्ड में से 29 जनपदों में फैले 30,207 ग्रामीण वार्ड में भूजल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है।

इस रोग के होने की संभावना रहती है