वैज्ञानिकों ने तैयार की अरहर की नई किस्म, कम जल खपत में देगी अधिक उपज

वैज्ञानिकों ने अरहर की नई किस्म एएल-882 तैयार की है। इस प्रजाति के दानों का वजन सिर्फ 8 से 9 ग्राम के आसपास ही है।

अरहर की नई प्रजाति

अरहर की इस किस्म की खासियत

इसका उत्पादन 16 से 19 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक हो सकता है।

आईसीएआर ने भी स्वीकृति प्रदान की है

अरहर की इस किस्म को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (icar) की तरफ से स्वीकृति भी दे दी गई है

अरहर के उन्नत बीज से देश के किसान अंधाधुंध कमाई कर सकेंगे।