Ashwgandha Farming: किसान अश्वगंधा की खेती से अच्छी-खासी आमदनी कर रहे हैं

अश्वगंधा का उपयोग

अश्वगंधा का उपयोग इस्तेमाल औषधियां निर्मित करने में किया जाता है।

अश्वगंधा का उत्पादन

अश्वगंधा की खेती किसान भाई खारे पानी में भी सहजता से कर सकते हैं।

किस वजह से इस जड़ी-बूटी का नाम अश्वगंधा पड़ा है

अश्वगंधा की जड़ों से घोड़े की भांति सुगंध आती है। यही वजह है, जो इसका नाम अश्वगंधा रखा गया है।

पढ़े-लिखे युवा परंपरागत और बागवानी फसलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियों का भी उत्पादन कर रहे हैं।