बांस की खेती लगे एक बार : मुनाफा कमायें बारम्बार

बांस की उपयोगिता

बांस की लकड़ियों के प्रोडक्ट बनाने वाले समूह और कंपनियां, बांस खरीदने के लिए किसानों को अच्छी खासी रकम देती है

मेड़ पर बांस के पौधे

खेत के किनारे बांस का फसल लगाने से कई लाभ है. इससे मुख्य फसल को कोई नुकसान नहीं होता, वहीं खेत की आवारा पशुओं से सुरक्षा भी होती है

बाँस का पेड़ आमतौर पर ७-१० साल तक और कुछ प्रजातियां १५ साल तक जिंदा रहती हैं

भारत में बांस की कुल 136 किस्में पाई जाती है।