इन नस्लों की भेड़ पालने से पशुपालक जल्द ही हो सकते हैं मालामाल

अविकालीन भेड़

यह भेड़ उन्नत किस्म के ऊन का उत्पादन करती है।

अविवस्त्र भेड़

यह एक साल में 4 किलोग्राम से ज्यादा ऊन दे सकती है।

चौकला भेड़

यह बेहद वजनी भेड़ होती है, जिसका वजन 32 से लेकर 40 किलोग्राम तक हो सकता है।

इन दिनों भारत में किसानों के द्वारा कई नस्लों की भेड़ें पाली जाती हैं।