गमले में भी उगाया जा सकता है चेरी का पौधा, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

क्या आप जानते हैं कि चेरी का पौधा गमले में उगाया जा सकता है? जानें इसकी पूरी प्रक्रिया और अपने घर पर चेरी के स्वादिष्ट फल उगाएं।

अच्छे गुणवत्ता वाले चेरी के बीज का चयन करें। बीज को ताजे फलों से निकालकर 2-3 दिन धूप में सुखाएं।

10-12 इंच का गमला चुनें और उसमें अच्छे जल निकासी वाले मिट्टी का उपयोग करें। मिट्टी में थोड़ी जैविक खाद मिलाएं।

पौधे को हर 2-3 दिन में पानी दें और हर महीने जैविक खाद डालें। पौधे को तेज हवा और बारिश से बचाएं।

चेरी के पौधे को फल देने में 2-3 साल का समय लग सकता है। धैर्य रखें और पौधे की देखभाल करें।

कद्दू की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी