जो किसान चाहें कम लागत में अच्छी कमाई, ऐलोवेरा की खेती में है भलाई

ऐलोवेरा की खेती कैसे की जाती है

एलोवेरा की बुआई करने के बाद आप लगातार तीन साल तक फसलों की कटाई कर सकते हैं।

एलोवेरा की खेत की तैयारी कैसे करें

पहली बार गहरी जुताई करके खेत को खुला छोड़ देना चाहिये। इसके बाद प्रति हेक्टेयर 10 से 15 टन सड़ी गोबर की खाद डाल देना चाहिये।

कब और कैसे करें ऐलोवेरा की बुआई या रोपाई

जुताई और पाटा लगाने के बाद समतल खेत में क्यारी बनायें मेड़ बनाकर 50-50 सेमी की दूरी पर उसमें पौधों को रोपित करें।

एलोवेरा की फसल की कटाई