मूंग की खेती में लगने वाले रोग एवं इस प्रकार से करें उनका प्रबंधन

पीला मोज़ेक रोग

यदि प्रारम्भिक अवस्था में ही रोग लगना शुरू हो गया है तो पौधों को उखाड़कर नष्ट कर दें। साथ ही बाजार में उपलब्ध कीटनाशकों का प्रयोग भी कर सकतें हैं।

चूर्णी फफूंद रोग

इस रोग से निपटने के लिए  कवकनाशी जैसे कार्बेन्डाजिम या केराथेन के घोल का छिड़काव कर सकते हैं।

सर्कोस्पोरा पर्णदाग रोग

मेन्कोजेब 75 डब्ल्यू. पी. और कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यू. पी. के घोल का छिड़काव करें

 मूंग की फसल में लगने वाले रोग