गर्मियों के मौसम में ऐसे करें करेले की खेती, होगा ज्यादा मुनाफा

ऐसे करें करेले की बुवाई

खेत में सीधे बुवाई के माध्यम से और दूसरा, इसकी नर्सरी तैयार करके

करेले की फसल की सुरक्षा और निराई गुड़ाई

करेले की फसल के शुरूआती समय में निराई गुड़ाई की जरूरत होती है। ऐसे में फसल की निराई गुड़ाई करें ताकि खेत में खरपतवार न पनपने पाएं।

करेले की फसल का उत्पादन

एक एकड़ की फसल में किसान भाई आराम से 50 से 60 क्विंटल तक करेले का उत्पादन कर सकते हैं।

सरकार सब्जियों की खेती ले लिए किसानों को अनुदान भी उपलब्ध करवा रही है।