कम लागत पर मोटा मुनाफा, मेहंदी की खेती से करें लाखों की कमाई

औषधीय गुणों से भरपूर है मेहंदी

मेहंदी में औषधीय गुणों की भरमार है. चलिए जानते हैं इसके औषधीय गुणों के बारे में भी.

मेहंदी की खेती के लिए कैसी हो जलवायु और तापमान?

 मेंहदी की खेती के लिए सही सही जलवायु वाले राज्य जैसे हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पंजाब, एमपी, छत्तीसगढ़ और गुजरात है.

मेहंदी की खेती का सही समय

फरवरी से मार्च के महीने की बीच में मेहंदी की खेती करना अच्छा होता है

अगर आप कम लागत में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो मेहंदी की खेती में अपना हाथ आजमा सकते हैं