आयशर ट्रैक्टर 368 की कीमत किसानों के बजट में, जानिए इसके फीचर्स के बारे में यहां

आयशर कंपनी के ट्रैक्टर कई सालों से किसानो के बिच में बहुत लोकप्रिय है। ये ट्रैक्टर खेत पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है।

EICHER 368 इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली 38 HP का इंजन मिल जाता है ,जिसमे सिलेंडर की संख्या 3 है और इस ट्रैक्टर का इंजन 2150 RPM  पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है।

EICHER 368 ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?

ट्रैक्टर के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको कॉम्बिनेशन ऑफ़ कांस्टेंट &स्लाइडिंग मेष वाला ट्रांसमिशन मिल जाता है। साथ ही गियरबॉक्स पोजीशन सेंट्रल शिफ्ट है।

ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

आयशर ट्रैक्टर 368 की कीमत की बात करे तो आयशर ट्रैक्टर 368 की कीमत 6.18-6.73 लाख रुपत तक है कीमत में कई स्थनो पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है।

आयशर ट्रैक्टर 368 की कीमत ?

कड़कनाथ मुर्गी की देखभाल कैसे करें ?