परवल की खेती करके किसान हुआ मालामाल, अब हुआ राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ चयन

परवल की खेती

एक बार बुवाई करने पर परवल 7 महीने तक फसल देता रहता है।

परवल की खेती के लिए अपने नए प्रयोगों के लिए सोनू इनोवेटिव कृषक सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं

सोनू ने आगे बताया है कि वो विशेष किस्म का परवल उगाते है, जो आकार में बड़ा होती है तथा अन्य परवल से भिन्न होता है। 

सोनू परवल की खेती के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करते है और बम्पर उत्पादन प्राप्त करते है