रेशम की खेती कर लातूर का यह किसान कमाता है सालाना 10 लाख रुपए

रेशम का कीट पालन सेरीकल्चर के नाम से भी जाना जाता है. लोगों के बीच में रेशम बहुत ज्यादा चलन में हैं और इसे वस्त्रों की रानी के नाम से भी जाना जाता है.

रेशम की खेती करते हुए सालाना 10 लाख रुपए कमा रहा है

हर 3 महीने में क्रॉप किया जाता है रेशम

रेशम का कीट पालन सेरीकल्चर के नाम से भी जाना जाता है

रेशम की खेती के लिए शहतूत का पेड़ है बहुत जरूरी