लुटेरों के आतंक से परेशान किसान, डर के मारे छोड़ी चना और मसूर की खेती

मध्य प्रदेश के सागर में किसान चना और मसूर की खेती करना क्यों छोड़ रहे हैं 

मध्य प्रदेश के सागर में जंगली जानवरों से अपनी मसूर की फसलों को बचाना भी चुनौतीपूर्ण है

आपसी सहमती से बंद कर दी चने की खेती

जानवरों के आतंक से हो रही पूरी फसल बर्बाद कहीं से नहीं मिल रही मदद