सब्जी बोने से पहले किसान जरूर करें ये काम, नहीं तो होगा फसलों को नुकसान
सब्जियों की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की जांच बेहद जरूरी है। इससे पता चलेगा कि मिट्टी में कौन-कौन से पोषक तत्व कम हैं।
सब्जी बोने से पहले खेत की गहरी जुताई करें। यह मिट्टी को भुरभुरा बनाता है और खरपतवार को खत्म करता है।
बुवाई से पहले गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें। जैविक खाद से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।
खेत में जल निकासी और सिंचाई की सही व्यवस्था होना जरूरी है। जल भराव या पानी की कमी से फसलों को नुकसान हो सकता है।
एक ही प्रकार की फसल बार-बार उगाने से मिट्टी कमजोर हो जाती है। सब्जियों के साथ फसल चक्र अपनाएं।
सब्जियों की बुवाई के लिए मौसम का सही चयन करें। समय पर बुवाई से फसल में रोग और कीट का खतरा कम होता है।
गमले में चाय पत्ती का पौधा उगाने का आसान तरीका
Click Here