जानें अदरक की कीमत में इतना ज्यादा उछाल किस वजह से आया है

अदरक की कीमतों में उछाल की क्या वजह है

अदरक की खेती करने वाले किसानों को भी बेमौसम बरसात ने तबाह कर दिया है। जिसकी वजह से अदरक की कीमतों में तीव्रता से उछाल आया

बंगाल सब्जी मंडियों में अदरक का भाव

बंगाल की सब्जी मंडियों में अदरक 300 रुपये किलो के भाव से बेचा जा रहा है।

अदरक का उपयोग

भारतीय लोग सदियों से अदरक का उपयोग करते आ रहे हैं। इसे मसालों के अतिरिक्त एक औषधीय के तौर पर भी उपयोग किया जाता है।

मणिपुर हिंसा के उपरांत ही अदरक की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।