तीखी मिर्च देगी मुनाफा

मिर्च की उन्नत किस्में

मिर्च की अनेक किस्में बाजार में मौजूद हैं लेकिन सरकारी संस्थानों की किस्में भी किसी से कम नहीं हैं।

मिर्च की पौध की तैयारी

पौध डालने का कार्य फरवरी से मार्च एवं मई से जुलाई तक किया जाता है।

रोपाई के तुरंत बाद सिंचाई करनी चाहिए ताकि पौधे की मिट्टी जम जाए और पौधे की जड़ें भी जम जाएं।

मिर्च के रोग नियंत्रण

मिर्च में कई बार थ्रिप्स नामक कीट लगता है जो पत्तियों का रस चूस जाता है।