घर पर इस तरीके से उगायें चेरी टमाटर, होगा जबरदस्त मुनाफा

किचन गार्डन में इस तरह से उगायें चेरी टमाटर

बीजों की गमले में बुवाई कर दें और इसके बाद उनमें समय-समय पर पानी देते रहें।

जल्द ही मिलने लगता है उत्पादन

बुवाई के 2 माह के भीतर चेरी टमाटर का पौधा फल देने लगता है।

चेरी टमाटर की खेती

चेरी टमाटर की बाजार में कई किस्में उपलब्ध हैं। इनमें काली चेरी ,चेरी रोमा, टोमेटो टो, कर्रेंट और येलो पियर प्रमुख हैं।

आप अपने बगीचे में भी उगा सकते हैं चेरी टमाटर