सर्दी के मौसम में गमले में उगाएं हरा धनिया: आसान तरीका

– हरे धनिया के ताजे और अच्छी गुणवत्ता वाले बीज खरीदें। – बीज को हल्के हाथों से मसलकर दो टुकड़ों में तोड़ दें।

– 6-8 इंच गहराई वाला गमला चुनें। – गमले में जल निकासी के लिए छेद होना जरूरी है।

– 60% बगीचे की मिट्टी और 40% गोबर खाद मिलाएं। – मिट्टी को गमले में भरकर समतल करें।

– मिट्टी पर बीज छिड़कें और ऊपर से 1-2 सेंटीमीटर मिट्टी डालें। – हल्के हाथ से पानी छिड़कें।

– मिट्टी को हमेशा हल्की नम रखें। – ज्यादा पानी डालने से बचें, वरना बीज सड़ सकते हैं।

– 25-30 दिनों में हरा धनिया तैयार हो जाता है। – पत्तियां और तने को हल्के हाथों से काटें।

दलहन की खेती करने वाले किसान इन बातों का रखें ध्यान, बढ़िया होगी फसल