बीज से गमले में उगाएं इमली का पौधा: आसान प्रोसेस
– गमले का साइज कम से कम 12 इंच हो।
– गमले में जल निकासी के लिए छेद होना चाहिए।
– 50% बगीचे की मिट्टी, 30% रेत, और 20% गोबर की खाद मिलाएं।
– मिट्टी को गमले में भरकर बराबर कर लें।
– गमले में 1-2 इंच गहराई का गड्ढा बनाएं।
– इमली का बीज उसमें डालकर मिट्टी से ढक दें।
– मिट्टी को नम रखें लेकिन बहुत ज्यादा पानी न डालें।
– हर 15 दिन में जैविक खाद डालें।
– जब पौधा 6-8 इंच बड़ा हो जाए तो उसे बड़े गमले में शिफ्ट करें।
– नियमित रूप से पत्तियों और तने की जांच करें।
– गमले में उगाए गए इमली के पौधे में फल आने में 3-4 साल लग सकते हैं।
– धैर्य और सही देखभाल से पौधा स्वस्थ रहेगा।
कीट और रोग से बर्बाद हो रही है आलू की फसल? बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
Click Here