ब्लैक एप्पल की खेती से कितना मुनाफा हांसिल हो सकता है?
ब्लैक एप्पल की फसल अपने आप में एक दुर्लभ फसल है। इसका उत्पादन बेहद ही ठंडे इलाकों में देखने को मिलता है। दिखने में यह सेब गहरे काले रंग या गहरे काले बैंगनी रंग का होता है।
'ब्लैक डायमंड एप्पल'
सेब की एक प्रजाति ऐसी भी है, जो न तो लाल है और न ही हरी। सेब की इस किस्म का नाम है 'ब्लैक डायमंड एप्पल' जैसा कि आप नाम से ही समझ गए होंगे कि ये दिखने में काले रंग का होता है और इसकी चमक भी बिल्कुल हीरे जैसी होती है।
बहुत महंगा होता है ब्लैक एप्पल
ब्लैक डायमंड एप्पल ये काफी दुर्लभ होता है, जिस वजह से ये सुगमता से नहीं मिलता है। इसे कहीं भी नहीं उगाया जा सकता। यही कारण है, कि ये बाजार में सुगमता से नहीं मिलता और इतना ज्यादा महंगा भी होता है।
काले सेब की खेती कहाँ पर होती है ?
काला सेब काफी ठंडी जगहों पर उगाया जाता है। अब तक इसकी खेती केवल भूटान अथवा तिब्बत की पहाड़ियों में ही की जाती है। जहां की जलवायु परिस्थितियां इसके लिए पूर्णतय सही बैठती हैं।
हल्दी की खेती को कमाई वाली फसल कहने के पीछे की वजह