भारत में ऐसे करें डेज़ी फूल की खेती

डेजी फूल की खेती

इस फूल का उपयोग घर की सजावट में किया जाता है। साथ ही इन फूलों का उपयोग गुलदस्ते और विवाह के दौरान भी बहुतायत में हो रहा है।

ये हैं डेजी फूल की उन्नत किस्में

सफेद फूल की उन्नत किस्में नारंगी रंग के फूल की किस्में जामुनी रंग के फूल की किस्में पीले रंग वाले फूल की किस्में लाल रंग के फूल वाली किस्में गुलाबी रंग के फूल की किस्में

डेजी फूल की खेती के लिए इस प्रकार से तैयार करें बेड

फूलों के पौधों की रोपाई के लिए 1.5 फीट ऊंचे और 2 से 3 फीट चौड़े बेड बनाने चाहिए।

डेजी फूल की खेती में रोग और कीटों का प्रयोग