कैसे करें पैशन फल की खेती

भारत में पैशन फल मुख्यत

केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश हिमाचल प्रदेश तथा पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय में होता है।

पैशन फल के पौधों की सफाई व छंटाई

पौधों की सधाई का कार्य फल तोड़ाई के बाद करना चाहिए तथा सूखी और बीमारियों से ग्रसित शाखा या बैलों को काट देना चाहिए।

पैशन फल की नर्सरी तैयार करना

पैशन फल की बुवाई के लिए पौधशाला की ऊंचाई 15-20 सेंटीमीटर तथा लंबाई 1-10 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 20 को आधे से 1 इंच तक मिट्टी में दबाना चाहिए।

पैशन फलों की तुड़ाई