IIT मद्रास ने मिलावटी दूध की पहचान करने विकसित की मिल्क किट

IIT मद्रास मिल्क किट

IIT मद्रास मिल्क किट दूध मिलावट की जानकारी प्रदान करने के लिए एक किट तैयार की है।

मिल्क किट किस प्रकार अपना कार्य करती है

आईआईटी मद्रास ने विकसित की मिल्क किट एक 3-D पेपर-आधारित पोर्टेबल डिवाइस है।

अब कम खर्च और आसानी से होगी मिलावटी दूध की पहचान

IIT मद्रास के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित की गई डिवाइस केवल 1 मिली दूध की टेस्टिंग 30 सैकेंड कर सकती है

मिल्क किट की सहायता से ताजा जूस, मिल्क शेक के साथ जल में भी मिलावटी तत्वों की पहचान की जा सकती है।