इस राज्य में फसल पर ड्रोन से छिड़काव व निगरानी बिल्कुल मुफ्त में की जाएगी

झारखंड में फसलों की निगरानी के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इससे फसलों की सुरक्षा के साथ–साथ किसानों के समय की बचत होगी।

इस तरह की योजना पहले से ही चल रही थी

छत्तीसगढ़ में इस प्रकार की योजना पहले से चल रही थी। विगत कुछ वर्षों से इस योजना पर विभाग की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ में लगभग कितने पौध संरक्षण केंद्र हैं ?

राज्य में समकुल 167 प्लांट प्रोटेक्शन सेंटर पहले से स्थापित हैं। प्रत्येक केंद्र में तीन पद सृजित हैं, जिसमें कनीय प्लांट प्रोटेक्शन अफसर समेत अन्य के पद शम्मिलित है।

किसानों को यह सुविधा पूर्णतय मुफ्त में प्रदान की जाऐगी

ड्रोन की खरीदारी एवं प्रशिक्षण के पश्चात प्लांट प्रोटेक्शन केंद्र पर कोई भी किसान अपने खेतों में स्प्रे के लिए आवेदन देगा। यह सेवा पूर्ण रूप से नि:शुल्क मुहैय्या कराई जाएगी।

लौकी की इस किस्म ने बदली किसान की तकदीर