कीट और रोग से बर्बाद हो रही है आलू की फसल? बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

आलू की फसल को कीट और रोग से बचाने के लिए सही मिट्टी की तैयारी जरूरी है। बुवाई से पहले खेत में गहरी जुताई करें और जैविक खाद का इस्तेमाल करें।

सही किस्म के प्रमाणित बीजों का चयन करें। बुवाई से पहले बीज को फफूंदनाशक और कीटनाशक से उपचारित करें। इससे रोग फैलने की संभावना कम होती है।

सिंचाई का सही प्रबंधन करें। जरूरत से ज्यादा पानी देने से फसल में जड़ सड़न की समस्या हो सकती है।

आलू की फसल को बार-बार एक ही खेत में न उगाएं। फसल चक्र अपनाने से मिट्टी में रोगों और कीटों का खतरा कम होता है।

आलू का पत्ती झुलसा रोग: इस रोग से पत्तियां सूखने लगती हैं। बचाव के लिए रोगनाशक का उपयोग करें।

काले टमाटर की खेती करके लाखों रुपये कमा सकते हैं किसान, जान लें सही तरीका