जर्दालु आम की इस बार बेहतरीन पैदावार होनी की संभावना है

भागलपुर में जर्दालु आम का बेहतरीन उत्पादन होता है

बिहार के भागलपुर जनपद में इसका बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाता है।

जर्दालु आम अपनी मनमोहक सुगंध की वजह से जाना जाता है

बिहार सरकार वर्ष 2007 से भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं समस्त राज्यों के राज्यपालों व एलजी को जर्दालु आम उपहार स्वरुप भेज रही है।

किसानों को इस वर्ष जर्दालु आम की बेहतरीन पैदावार मिलने की उम्मीद

इस वर्ष जर्दालु आम के बेहतरीन उत्पादन की आशा है। मई के आखिरी सप्ताह में इसकी तुड़ाई आरंभ हो जाएगी।

जर्दालु आम के चाहने वाले लोगों का इंतजार शीघ्र ही समाप्त होने वाला है।