करतार ग्लोबेट्रैक 5936 ट्रैक्टर 60 एचपी श्रेणी में किसानों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर

करतार ट्रैक्टर कंपनी समय-समय पर किसानों के लिए नए और शक्तिशाली ट्रैक्टर पेश करती है। इसी प्रयास के तहत, कंपनी ने करतार ग्लोबेट्रैक 5936 ट्रैक्टर का निर्माण किया है।

करतार ग्लोबेट्रैक 5936 ट्रैक्टर में 60 हॉर्सपावर (HP) की पावरफुल इंजन है। यह ट्रैक्टर किर्लोस्कर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन उपयोग करता है, जिसमें 4160 सीसी का इंजन है।

इस ट्रैक्टर में 12F + 12R सिंक्रोमेश गियरबॉक्स है, जो सहज गियर बदलाव और आरामदायक आगे-पीछे की गति के लिए शटल शिफ्ट प्रदान करता है।

ट्रैक्टर में 51 HP का शक्तिशाली पीटीओ भी है, जिससे आप सभी पीटीओ संचालित उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं।

इस ट्रैक्टर की कीमत 10.80 लाख से 11.15 लाख रुपये तक है, हालांकि, विभिन्न स्थानों पर कीमत में थोड़ी भिन्नता हो सकती है।

कमल का फूल और इससे जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी