कटहल की लोकप्रियता की वजह से इसके ऊपर फिल्म तक बन चुकी है

कटहल की बिजाई हेतु उपयुक्त समय

खेत में इसके पौधों के रोपण का समुचित समय अप्रैल से अगस्त के मध्य होता है।

पौधों को साफ जल की जरूरत पड़ती है

अब यहां ध्यान देने योग्य बात यह है, कि कटहल के पौधों को सिर्फ साफ पानी दिया जा सकता है।

कटहल से आप कितनी आय अर्जित कर सकते हैं

यदि कमाई की बात की जाए तो पांच साल के उपरांत एक पौधे से करीब 80 किलो कटहल की पैदावार हो सकती है।

कटहल की लोकप्रियता का आंकलन इस बात से लगाया जा सकता है, कि इस पर फिल्म भी बनी है।