मेरीखेती ने सितंबर माह की किसान पंचायत का आयोजन किया
डा, उदयभान सिंह डीन कृषि महाविद्यालय कुम्हेर (भरतपुर) ने संबोधन के दौरान नवीन किस्मों एवं जैविक विधि से खेती करने को लेकर काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है।
डा, रामफूल पूनिया ने किसान पंचायत में संबोधन के दौरान जैविक खेती की महत्ता एवं उससे होने वाले अनेकों फायदों के विषय में बताया।
किसानों को अधिक मुनाफा पाने के लिए पारंपरिक खेती की लीक से हटकर आधुनिक एवं नवीन कृषि तकनीकों का उपयोग करना चाहिए।
कुंवर सिंह ततामड (FPO) ने किसान पंचायत के दौरान किसानों को संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा किसानों में एकता होनी बेहद जरूरी है।