जानें फॉक्सग्लोव फूल की खासियत और इसके नुकसान के बारे में

फॉक्सग्लोव फूल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हर्बल चिकित्सा (Herbal Medicine) में किया जाता है।

इसका सेवन करने से हृदय संबंधित बीमारी भी हो सकती है। इस फूल की वजह से व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक भी आ सकता है।

किसी आदमी का ह्रदय कार्य करना बंद कर देता है, तो ऐसे में फॉक्सग्लोव फूल संजीवनी का भी कार्य करता है। यह मानव के संपूर्ण शरीर में ब्लड पंप करता है।

इसका सेवन करने से व्यक्ति को उल्टी, चक्कर आना, मतली, त्वचा में जलन, सिरदर्द, दस्त, धुंधलापन दिखना पेशाब से जुड़ी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।