जाने काली मिर्च की खेती की सम्पूर्ण जानकारी और फायदे

काली मिर्च का उत्पादन ज्यादातर लाल मिट्टी में किया जाता है। लाल लेटेराइट मिट्टी को काली मिर्च की खेती के लिए उपजाऊ माना जाता है।

काली मिर्च की खेती कोई भी व्यक्ति कर सकता है। जैसा की बताया गया है काली मिर्च का पौधा बारहमासी रहता है इसका उत्पादन किसी भी मौसम में किया जा सकता है।

काली मिर्च को मसालों का राजा कहा जाता है। इसका उपयोग हम बहुत से चीजों में करते है।

काली मिर्च का उपयोग कैंसर के रोग से बचाव करने के लिए किया जाता है। कैंसर रोग में हम काली मिर्च का सेवन हल्दी के साथ कर सकते है।

काली मिर्च  सर्दी और जुखाम में भी फायदा करती है। लेकिन इसका उपयोग हम औषिधि के रूप में भी कर सकते है।

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने लांच किए  नए उत्पाद