ऐसे उगाएंगे भिंडी या लेडी फिंगर, तो रुपया गिनते-गिनते थक जाएंगी फिंगर्स !

यूपी की मिसाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ताजातरीन वैज्ञानिक विधि को अपनाने से भिंडी की खेती में बेहतरीन पैदावार देखने को मिली है।

3 लाख की बचत

1 एकड़ खेत में भिंडी की खेती शुरू की थी। भिंडी की पैदावार से उन्हें लगभग तीन लाख रुपयों की बचत हुई।

कमाई का सूत्र

उद्यान निरीक्षक ने ड्रिप इरीगेशन विधि को भिंडी की सेहत के लिए अति महत्वपूर्ण बताया है। इस तरह सिंचाई से मुनाफा कई गुना बढ़ जाता है।

भिंडी की खेती करने वाले किसानों को जबरदस्त मुनाफा हो रहा है।