प्याज करेगी मालामाल

खरीफ प्याज की उन्नत किस्में

एग्री फाउण्ड डार्क रेड किस्म एन-53 किस्म बसवन्त 780 किस्म

प्याज के लिए भूमि की तैयारी

प्याज के सफल उत्पादन में भूमि की तैयारी का विशेष महत्व हैं। हैरों एवं कल्टीबेटर से बारी बारी से जुताई करें।

प्याज की खेती के लिए खाद एवं उर्वरक

गोबर की सड़ी खाद 25 टन प्रति हैक्टेयर रोपाई से एक-दो माह पूर्व खेत में डालना चाहिए।

प्याज की खेती साल में दो बार रबी एवं खरीफ सीजन में करी जा सकती है।