मुर्गी पालन की जगह कीजिये इस पक्षी का पालन और पाएं बंपर मुनाफा

तीतर के अंडे हैं पोषण से भरपूर:

तीतर के अंडों में प्रोटीन, वसा, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल पाये जाते हैं

मांस से भी कर सकते हैं कमाई:

10 से 20 किलो के तीतर को आप लगभग ₹350 में बेच सकते हैं।

बाज़ार में है तीतर के चूजों की मांग:

चाहें तो स्वस्थ चूजों को आगे चलकर मांस के लिए पाल सकते हैं और उनके पोषण के लिए आप उन्हें दूध और अंडे दे सकते हैं।

लाइसेंस लेना है ज़रूरी