पॉवरट्रैक यूरो 50 आता है शानदार इंजन क्षमता के साथ
खेती के कार्यों को करने के लिए ट्रैक्टर का सबसे अधिक योगदान है। ट्रैक्टर से सभी कार्य किसान आसानी से कर सकते है।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो ये ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। पॉवरट्रैक यूरो 50 ट्रैक्टर में आपको 2761 सीसी कैपेसिटी वाला 50 एचपी का इंजन मिलता है।
पॉवरट्रैक यूरो 50 की इंजन पावर क्या है?
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। ये ट्रैक्टर इसमें Side Shift टाइप ट्रांसमिशन के साथ में आता है।
Powertrac Euro 50 Features और specifications
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 8.10 लाख से 8.40 लाख रूपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों कर थोड़ा फरक भी आपको देखने को मिल जाते है।